बेटा करोड़ों है कमाता, फिर भी पिता बिस्किट की फैक्ट्री है चलाता, जाने क्या है पूरी खबर
दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे विकेट लेने वाले महान श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन करोड़ों के मालिक है, पर उनके पिता आज भी बिस्किट बेचते हैं। सही सुना आपने मुरलीधन के पिता सिन्नासामी एक छोटी सी फैक्ट्री चलाते है। जहां कुछ लोग काम करते है। वे वहां बिस्किट बना कर श्रीलंका के कई इलकों में बेचते हैं।
नहीं करते बेटे का नाम इस्तेमाल –
सिन्नासामी ने बताया कि वे बिस्किट की मार्केटिंग के लिए बेटे मुरलीधरन के नाम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। वे ऐसा करके बिजनेस को दोगुना कर सकते हैं लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते।इसके पीछे का कारण बताते हुए सिन्नासामी ने कहा, मैं अपने बेटे के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहता। मैं अपने फायदे के लिए उसका नुकसान नहीं कर सकता।
उन्होंने बताया कि मुरलीधरन के पास श्रीलंका के एक बड़े ब्रांड के बिस्किट के एंडोर्समेंट हैं और वे नहीं चाहते कि मुरलीधरन को इनसे होने वाली कमाई बंद हो जाए।
सिंपल लिविंग हाई थिंकिंग है मानना –
बेटे की बदौलत आलीशान घर और तमाम शान-ओ-शौकत होने के बावजूद मुरलीधरन के पिता बेहद सिंपल लाइफ जीते हैं। वे हमेशा एक सफेद रंग की लुंगी में नजर आते हैं।