यमन में संघर्ष, 17 की मौत
सना, 12 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तरी यमन में शुक्रवार को सरकारी सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़प में 10 विद्रोही मारे गए, जबकि सात सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यमन की उत्तरी सीमा पर स्थित प्रांत जाफ में एक मोर्चे पर हुई लड़ाई में करीब 10 हौती विद्रोही मारे गए। इस क्रम में सात सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई।
लड़ाई में चार अन्य सैनिक भी घायल हो गए और कई सैन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। यह लड़ाई हौती विद्रोहियों द्वारा अकबाह और मिजबाक क्षेत्रों में तैनात सरकारी बलों पर हमले के बाद शुरू हुई।
एक सूत्र ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘सैनिक विद्रोहियों के हमले का जवाब देने में कामयाब रहे।’
यमन में सरकारी सुरक्षा बलों और हौती विद्रोहियों के बीच पिछले दो साल से संघर्ष चल रहा है। यमन की सरकार को जहां अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है, वहीं शिया हौती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है।