यूपी में खुला ‘टमाटर बैंक’, टमाटर की FD के साथ लॉकर की भी सुविधा
लखनऊ। टमाटर की मंहगाई की समस्या को देखते हुए और कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने एक अनोखा फैसला कदम उठाया है। गर्सल पार्टी ने राजधनी में ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’ के नाम से एक बैंक खोली है। यहां आम जनता टमाटर को जमा और उसका फिक्स डिपाजिट करा सकते हैं।
बैंक का कहना है कि एक किलो टमाटर जमा कराने पर 6 महीने बाद ग्रहक को पांच गुना वापस किया जाएगा। इस तरह ग्राहक को दो किलो टमाटर अदा किए जाएंगे। इस बैंक में टमाटर को जमा करने के लिए लॉकर की भी व्यवस्था की गई है।
आपको बता दें कि पिछले एक महीने से 20 रूपये किलो बिकने वाला टमाटर 100 रूपये के करीब बिक रहा। इसके लिए कांग्रेस केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में लोगों ने दिलचस्पी दिखाई और आगे आगे बढ़कर टमाटर बैंक में जमा करवाए।
ये सुविधाएं देगा बैंक
बैंक अपने ग्राहकों को आकर्षक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। टमाटर लाकर, टमाटर पर 80 प्रतिशत कर्ज की सुविधा और गरीबों के लिए टमाटर जमा करने पर आकर्षक ब्याज दर भी दिया जाएगा।