उत्तराखंड

गंगा बढ़ रही खतरे की ओर, हरिद्वार के कई इलाकों में अलर्ट

हरिद्रवार, मुसलधार बारिश, डीएम दीपक रावत, मौसम विभागहरिद्वार। हरिद्वार में मूसलधार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशाने को पार कर गया हैं। सोमवार की सुबह गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान 293 मीटर को पार कर 293.30 मीटर जा पहुंचा है। खतरे के निशान से यह महज 70 सेंटीमीटर नीचे है।

बाढ़ के खतरे को देखते हुए डीएम दीपक रावत ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया हैं। बाढ़ चौकियों और एसडीएम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उधर, जिला आपदा परिचालन केन्द्र पौड़ी के अनुसार पौड़ी जिले के सभी इलाकों में बारिश हो रही है। श्रीनगर में अलकनंदा  का जलस्तर 534.50 मीटर आंका गया है।

बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी के तहत वर्षा चरम पर है। मुख्यालय में घना कोहरा छाया है। अलर्ट के चलते डीएम ने आज एक से 12 तक के शासकीय और अशासकीय विद्यालय बन्द करने के आदेश दिए थे।

साथ ही धुमाकोट में मुसलधार बारिश के चलते जनता इटर कॉलेज अदालीखाल का एक भवन ध्वस्त हो गया है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close