राजद प्रमुख के भारी दबाव में थे नीतीश कुमार : राजीव प्रताप रूडी
पुणे। बिहार में लम्बे समय से चले आ रहे राजनीतिक घमासान के बाद नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद फिर से सीएम पद की शपथ लेने पर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार के दौरान सीएम नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद के भारी दबाव में थे। रूडी ने गठबंधन से अलग होने से नीतीश कुमार के फैसले को स्वच्छ और साफ सुथरी राजनीति की तरफ एक बड़ा कदम बताया है।
बिहार में आएगा बदलाव
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री रूडी ने विश्वास जताया कि जदयू- भाजपा की नई सरकार से बिहार में बदलाव आएगा। आगे उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की आबादी 11 करोड़ है और नीतीश कुमार ने इन लोगों और राज्य के हित में यह गठबंधन किया है। गठबंधन काफी पहले हो जाना चाहिए था। इस निर्णय से बिहार में बड़ा बदलाव आएगा। बता दें कि नीतीश कुमार ने बुधवार को महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बना ली है। इसे विपक्षी एकता को एक बड़ा झटका माना जा रहा है।