कांग्रेस के आरोपों पर गुजरात के मुख्य सचिव से रपट तलब
नई दिल्ली| निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के उन आरोपों पर गुजरात के मुख्य सचिव से एक रिपोर्ट मांगी है, जिसमें उसने कहा है कि भाजपा राज्य में उसके विधायकों को तोड़ने के लिए धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल कर रही है।
आयोग सूत्रों ने कहा कि आयोग ने आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में लगाए गए आरोप पर गुजरात के मुख्य सचिव से सोमवार पांच बजे तक एक जांच रपट मांगी है।
सूत्र ने कहा, “राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी विधायकों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए।”
इसके पहले कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि गुजरात में भाजपा आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के लिए धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल कर रही है।