तकनीकी

ये है दुनिया की सबसे silent कार, जानिए क्या है खासियत?

नई दिल्ली। Rolls-Royce ने अपने ने लॉन्च का खुलासा किया है। कंपनी ने नई लग्ज़री Phantom VIII कार पेश की है। लंदन में एक इवेंट के दौरान इसे पेश किया गया। साथ ही ये कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी कार बताई जा रही है।

Rolls-Royce , Phantom VIII लॉन्च, BMW ग्रुप, Phantom VIII फीचर, ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम ,फिलहाल Phantom VIII कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इस कार को दुनिया की अब तक की सबसे साइलेंट कार बताया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स इसमें डाले गए हैं जो इसकी खासियत है।

ये कार Rolls-Royce की 1925 में बनी पहली कार का दूसरा मॉर्डन वर्जन है। इससे पहले BMW ग्रुप ने 2003 में पहला मॉर्डन वर्जन Phantom पेश किया था। इस कार का लुक बेहद स्मूथ है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं और तकनीक से लैस है।

इसकी एक और खास बात ये है कि इसमें ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार में अलर्टनेस असिस्टेंट, 4-कैमरा सिस्टम, हैलीकॉप्टर व्यू, नाइट विजन, विजन असिस्ट, एक्टिव क्रूजर कंट्रोल, कॉलिजन वार्निंग फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही पडेस्ट्रीयन वार्निंग, क्रॉस ट्रैफिक वार्निंग, लेन डिपाचर और लेन चेंज वार्निंग फीचर्स भी दिए गए हैं।

ये असिस्टेंट फीचर्स सड़क के ट्रैफिक और पैदल चलने वाले यात्रियों को लेकर ड्राइव को वार्निंग देगा और गाइड करेगा। इसमें चार कैमरे लगाए गए हैं, जो कि विजिविलिटी को बेहतर बनाएंगे। कार में हाई रिज्यूलेशन का हेड-अप डिस्प्ले, वाई-फाई हॉटस्पोट, नेविगेशन, एंटरटेनेमेंट सिस्टम शानिल है।

ये रही इस मॉडल की खासियत

Phantom VIII में 6.75 लीटर का V12 इंजन दिया गया है जो कि 563bph (ब्रेक हॉर्स पावर) और 900 Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसमें ZF 8- स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 155 mph (मील प्रति घंटा) की स्पीड देगी। 5.3 सेकंड में कार 60 mph (मील प्रति घंटा) चलेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close