Main Slideतकनीकी

Microsoft ‘Bug’ ढूंढने वाले को देगी ये बंपर इनामी राशि

सैन फ्रांसिसको। Windows 10 को सुरक्षित और बगमुक्त बनाने के लिए Microsoft ने विंडोज़ बग बाउंटी कार्यक्रम का नया दौर घोषित किया है। इसके तहत बग ढूंढनेवाले को 2,50,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा।

Microsoft Bug, विंडोज़ 10, विंडोज बग बाउंटी, माइक्रोसॉफ्ट वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयरअगर कोई भी व्यक्ति माइक्रोसॉफ्ट वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयर में बग ढूंढ निकालता है, तो उसे ये इनाम दिया जाएगा। कंपनी ने बग ढूंढने का कार्यक्रम साल 2012 से ही शुरू किया था। अब इसका विस्तार विंडोज़ 10 के लिए भी कर दिया गया है।

कंपनी की वेबसाइट पर देर रात को डाले गए एक पोस्ट में इस बात का खुलासा किया गया। इसके मुताबिक किसी भी महत्वपूर्ण बग कोड निष्पादन, विशेषाधिकार या डिजाइन दोषों की उन्नति, जोकि ग्राहक की निजता और सुरक्षा को खतरे में डालती है, उसकी जानकारी पर इनाम है।

कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा, “अगर कोई शोधकर्ता ऐसी बग की रिपोर्ट करता है, जिसके बारे में माइक्रोसॉफ्ट को पहले से ही पता है, तो उसकी जानकारी सबसे पहले देने वाले को उच्चतम रकम का अधिकतम 10 फीसदी दिया जाएगा।”

अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों जैसे गूगल, फेसबुक और एपल ने अपने-अपने सॉफ्टवेयर में बग और दोष का पता लगाने वालों को ऐसे इनाम देती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close