200 रुपये की छपाई शुरू, एटीएम में नहीं होगी कोई तब्दीली
नई दिल्ली। सरकार ने 200 रुपये का नया नोट लाने की तैयारी पूरी कर ली है।खबरों के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रुपए के नए नोटों की छपाई शुरू कर दी है।
इसके अलावा इसे लॉन्च करने की तारीख भी तय हो चुकी है, हालांकि अभी इस तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। सबसे खास बात यह है कि इन नए नोटों के लिए एटीएम में कोई तब्दीली नहीं करनी होगी।
खबर यह भी है कि बाजार में दो हजार रुपये के नोटों की जमाखोरी हो रही है जिसकी वजह से इसकी कमी महसूस की जा रही है। 2000 के नोटों की छपाई तय संख्या के हिसाब से हुई है और आगे भी जरूरत के मुताबिक ही छपाई होगी।
अभी बाजार में एक रुपये के अलावा 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए जाते हैं। छोटी और बड़ी कीमत के नोटों में अंतर अधिक होने के चलते ही सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ मिलकर 200 रुपये के नोट लाने की योजना बनायी।
आपको बता दें कि बुधवार को राज्यसभा में 2000 के नोटों का मामला उठा। जहां सपा सांसद नरेश अग्रवाल और जदयू सांसद शरद यादव ने सरकार से 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद होने को लेकर चल रही अटकलों पर सफाई देने को कहा। यहां पर मांग प्वाइंट ऑफ ऑर्डर की उठी।
वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साफ-साफ तो कुछ भी नहीं कहा लेकिन ये जरूर कह दिया कि ये मामला ‘प्वाइंट ऑफ ऑर्डर’ का नहीं, बल्कि ‘प्वाइंट ऑफ होर्डर’ का है। जेटली की इस टिप्पणी के साथ ही नोटों को लेकर उठ रही आवाज एकदम शांत हो गयी और फिर आगे की कार्यवाही शुरू हो गयी।