नसीब हो तो ऐसा लालू की बेटी ने पांच हजार में जुटाई पांच करोड़ की प्रॉपर्टी
नई दिल्ली। घोटालों के मामले में राजद अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किल निकट भविष्य में खत्म होंगी, इसकी उम्मीद ना के बराबर है। अब जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक राजधानी की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाले घर पर आयकर विभाग को नए सुराग हाथ लगे हैं।
केवल पांच हजार रुपये खर्च कर लालू की बेटी चंदा ने 5 करोड़ की प्रॉपर्टी हासिल कर ली। एक न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि उनके पास आयकर विभाग की वो रिपोर्ट है, जिसके मुताबिक, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के डी 1088 का घर तेज प्रताप, तेजस्वी के साथ चंदा यादव के नाम पर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस एबी एक्सपोर्ट ने ये घर खरीदा था उस कंपनी में कोई काम नहीं होता था। कंपनी में आने वाले पैसे को सोर्स बोगस था।
उल्लेखनीय है कि लालू यादव की बेटी चंदा यादव के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में अप्रैल माह में पीआईएल भी दायर की गई थी। चंदा पर सीएम के सरकारी आवास को अपना पता बताने और उसका कमर्शियल मकसद से इस्तेमाल का आरोप लगा था।
फिलहाल जो मामले सामने आया है उसके मुताबिक कहा जा रहा है कि एबी एक्सपोर्ट को पांच करोड़ का लोन मुंबई की पांच कंपनियों से मिला था। लेकिन, ये पांचों ही कंपनियां फर्जी थीं। खबर में ऐसा कहा गया है कि इस जांच के लपेटे में लालू यादव भी आ सकते हैं क्योंकि जिस वक्त ये सब कुछ हुआ उस समय लालू यादव रेलमंत्री थे।