Uncategorized

अब तो टमाटर की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात

इंदौर| ऐसे हालातों को देखते हुए तो अब सचमुच लग रहा है कि समय बदल रहा है। जमाना बदल रहा है, अभी तक माननीयों या अन्‍य लोगों के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात होते हुए तो सुना था, लेकिन अब टमाटर की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किये जा रहे हैं।

आपको सुनने में बड़ा अटपटा लग रहा होगा पर यह सत्य है। कि अब टमाटरों के लिए भी सुरक्षा गार्ड तैनात होने लगे हैं। जी हां, मध्य प्रदेश के इंदौर में टमाटरों की सुरक्षा के लिए बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि टमाटरों को चोरी होने और लुटने से रोका जा सके।

पिछले दिनों मुम्बई में टमाटर की चोरी की खबर आने के बाद इंदौर के टमाटर कारोबारी सतर्क हो गए हैं क्योंकि इन दिनों टमाटर के दाम खुदरा बाजार में 100 रुपये प्रति किलो को पार कर गए हैं।

यही कारण है कि थोक में टमाटर की बिक्री करने वाले व्यापारियों ने मंडी अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की और उसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है।

सुभाष नारंग नामक कारोबारी ने संवाददाताओं को बताया कि थोक में टमाटर 65 रुपये और फुटकर में 100 प्रति किलो की दर से बिक रहा है।

व्यापारियों को इस बात का डर बना रहता है कि कहीं चोरी न हो जाय, इसलिए टमाटरों के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। दुकान के आसपास जो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, वे बंदूकधारी हैं। इससे थोक कारोबारी पूरी तरह निश्चिंत होकर अपना करोबार कर रहे है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close