Main Slideखेल

पूर्व world no.1 भारतीय शॉटपुटर डोप टेसेट में फेल, छिन सकता है गोल्ड मेडल

नई दिल्ली। पूर्व world no.1 शॉटपुटर मनप्रीत कौर पर एथलेटिक्‍स संघ ने अस्‍थायी प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद अब वह वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगी।

एथलेटिक्‍स संघ, शॉटपुटर मनप्रीत कौर , steroid, मनप्रीत कौर पर अस्‍थायी प्रतिबंध , डोप टेस्ट, डाइमेथिलबुटिलेमाइनइससे पहले एशियाई चैंपियन शॉटपुटर मनप्रीत कौर डोप टेस्ट में नाकाम रही हैं। इससे उनका गोल्ड मेडल छिन भी सकता है।

भुवनेश्वर में हाल ही में संपन्न एशियाई चैंपियनशिप में मनप्रीत प्रतिबंधित स्टिम्युलेंट डाइमेथिलबुटिलेमाइन के सेवन की दोषी पाई गई हैं। यह टेस्ट एक से चार जून तक पटियाला में हुई फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक अधिकारियों ने किया था।

भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ के एक अधिकारी ने बताया, ”मनप्रीत को जून में फेडरेशन कप के दौरान हुए टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। उनके मूत्र के नमूने में प्रतिबंधित स्टिम्युलेंट डाइमेथिलबुटिलेमाइन पाया गया है। हमें नाडा ने मंगलवार रात इसकी सूचना दी।”

अप्रैल में चीन में आयोजित हुए एशियन ग्रैंड प्रिक्स के दौरान मनप्रीत ने 18.86 मीटर की दूरी तक गोला फेंककर गोल्ड जीता था। ये ग्लोबल मीट के क्वालिफाइंग मार्क 17.75 मीटर से भी बेहतर था। भुवनेश्‍वर में आयोजित हुए एशियन एथलेटिक्स मीट में उन्होंने 18.28 मीटर की दूरी के साथ गोल्ड जीता।

सूत्रों के मुताबिक पहली बार किसी खिलाड़ी को डाइमेथिलबुटिलेमाइन के सेवन का दोषी पाया गया है। ये मेथिलहेक्सानामाइन स्टिम्युलेंट जैसा ही है।

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 के दौरान कई खिलाड़ियों को मेथिलहेक्सानामाइन के सेवन का दोषी पाया गया था। मनप्रीत लंदन में अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन अब उसकी भागीदारी खतरे में पड़ गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close