प्रदेश

मुख्यमंत्री की पहल पर पटना में अब नहीं नज़र आएंगी लावारिस गाऐं

पटना। ये बिहार सीएम नीतीश कुमार की ही पहल का नतीजा है कि राजधानी पटना में बेसहारा और सड़कों पर लावारिस घूमने वाली गायों को बसेरा मिल गया है। ऐसी गायों के लिए गौशाला बनाई गई है, जहां चारा और इलाज की व्यवस्था की गई है।

बिहार मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार, गोशाला, पटना, श्रीकृष्ण गौशाला, पटना जिलाधिकारी, पटना नगर निगमपटना के दीदारगंज स्थित ‘श्रीकृष्ण गौशाला’ में अब तक 22 गायों को पहुंचाया गया है। नीतीश कुमार ने पिछले दिनों गौरक्षकों को लावारिस गायों की देखभाल करने की नसीहत दी थी। उन्होंने कहा कि था कि जल्द ही पटना में एक गौशाला का निर्माण कराया जाएगा।

जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस गौशाला में गायों के लिए स्वच्छ वातावरण में चारे की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही उनका इलाज भी अच्छी तरह रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि अब तक यहां 22 गायों को पहुंचाया गया है। यहां 500 गायों के रखने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद अगर यहां गायों की संख्या बढ़ेगी तो प्रशासन की योजना फतुहा और बख्तियारपुर में भी गौशाला खोलने की है।

पटना नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर पशुपालक की भी गाय सड़क पर घूम रही है, तो उसे भी सड़क से उठा कर गौशाला तक पहुंचाएं। इसके साथ ही मालिक पर आर्थिक दंड लगाया जाए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close