चीन की भारत को खुलेआम धमकी, कभी भी हमला कर सकता है
नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से भारत और चीन के बीच चले आ रहे सीमा समस्या के चलते तनाव बढ़ गया है। इसी बीच चीनी मीडिया ने धमकी देते हुए भारत को साफ शब्दों में कहा है कि चीन किसी भी तरह के टकराव के लिए तैयार है, और डोकलाम मुद्दे पर चीन युद्ध से भी पीछे नहीं हटेगा और यदि ऐसा हुआ तो भारत को इसे भुगतना पड़ सकता है।
चीनी सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में लिखा है कि चीन भारत के वास्तविक नियंत्रण वाली जमीन को भारतीय क्षेत्र के तौर पर मान्यता नहीं देता है। दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर बातचीत अब भी जारी है लेकिन बातचीत के वातावरण में भारत ने जहर घोल दिया है।
इन हालात के बीच नई दिल्ली और बीजिंग में बातचीत जारी है, लेकिन ग्राउंड जीरो पर नजारा बिल्कुल अलग है। भारतीय सेना ने जो ड्रोन से देखा है उससे साफ दिखता है कि कुछ ही दूरी पर चीन ने लगभग 3000 से ज्यादा सैनिक खड़े किए हुए हैं। जो कि हथियारों के साथ तैयार हैं वहीं भारत ने भी इसके जवाब में पुख्ता तैयारी की है और अपने सैनिक भी खड़े किए हैं।
लेख में भारत की सेना के डोकाला में होने को चीन की संप्रभुता को खतरा बताया गया है। इसमें लिखा है, ‘चीन ने भारत के साथ सैन्य टकराव से बचने की बहुत कोशिश की है, लेकिन चीन अपनी संप्रभुता की सुरक्षा के लिए युद्ध से नहीं डरता है और खुद को लंबे समय के मुकाबले के लिए तैयार करेगा।’