अमरनाथ हमला: पीडीपी MLA का ड्राइवर हिरासत में, पूछताछ जारी
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं पर हुए हमले की जांच मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने पीडीपी विधायक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। मीर का ड्राइवर तौसीफ अहमद जम्मू कश्मीर पुलिस से संबंध रखता है।
लगभग 7 महीने पहले तौसीफ जम्मू कश्मीर पुलिस की सिक्योरिटी विंग में था। बाद में उसे पीडीपी विधायक के ड्राइवर के रूप में रखा गया। आईजीपी मुनीर खान ने कहा कि तौसीफ के आतंकियोंके साथ लिंक मिले हैं। यही वजह है कि पूछताछ की जा रही है।
इसी हफ्ते सोमवार को अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाकर आतंकियों ने अनंतनाग के बाटेंगू में श्रद्धालुओं की एक प्राइवेट बस पर हमला किया गया था। इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 21 घायल हुए थे।
पीडीपी विधायक मीर का ड्राइवर पुलवामा का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी आतंकी केस से जुड़ी हुई है। सूत्रों के मुताबिक हमले के लिए जिम्मेदार 2 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
हमले की जांच के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को 6 सदस्यीय स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है।