बिना रेप के 15 दिन भी नहीं रह सकती बंगाल में बहू बेटी : रूपा गांगुली
महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल, दिया आपत्तिजनक बयान
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की नेता रूपा गांगुली ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए आपत्तिजनक बयान दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला करने के चक्कर में विवादित बयान दे डाला है।
उन्होंने दावा किया कि जितनी भी पार्टियां पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार का समर्थन कर रही हैं, वे अपनी बहू और बेटियों को 15 दिन के लिए बंगाल भेजकर देखें। उनका रेप हो जाएगा।
गांगुली ने कहा कि बगैर ममता का सपोर्ट लिए बाहर से आईं महिलाएं 15 दिनों तक बंगाल में बिना रेप का शिकार हुए बच जाती हैं तो वह अपना बयान वापस ले लेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी पार्टियों और ममता सरकार का समर्थन करने वाले लोगों को यही बोलूंगी कि अपनी बहुओं-बेटियों को बिना ममता का समर्थन लिए 15 दिन के लिए बंगाल भेज दें और अगर वे बिना रेप का शिकार हुए वापस लौट जाएं तो मैं देखूंगी।’
पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर टिप्पणी करते हुए गांगुली ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र मर चुका है। यहां सरकार का कोई भी अधिकारी अपना काम नहीं कर रहा है। अगर किसी के पास सिफारिश नहीं है तो उसका काम नहीं हो सकता है।
पश्चिम बंगाल पिछले कई दिनों से अलग गोरखालैंड राज्य की मांग के कारण हिंसा की चपेट में है। अभी हाल ही में बशीरहाट इलाके में सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से दंगा भड़क गया। इससे पहले रूपा गांगुली को पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाके में जाने से रोक दिया था।