Main Slideउत्तर प्रदेश
यूपी विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, नेता विपक्ष की कुर्सी के पास मिला खतरनाक PETN विस्फोटक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार 12 जुलाई को चेकिंग के दौरान डॉग स्कवॉयड को PETN विस्फोटक मिला था। चेकिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉयड भी इसे नहीं पकड़ सके। नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के नीचे विस्फोटक मिलने के बाद हडक़ंप मच गया था।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इतनी भारी सुरक्षा के बीच विस्फोटक पदार्थ विधानसभा में कैसे पहुंचा। विधानसभा सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार 14 जुलाई को सुबह 10.30 बजे बैठक भी बुलाई है। इसके साथ ही सीएम ने कल शाम डीजीपी, प्रुमख सचिव विधान सभा, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर समेत कुछ आलाधिकारियों को बुलाकर इसकी जानकारी ली और जमकर फटकार भी लगाई है।