Main Slideउत्तराखंड

Yoga Guru Baba Ramdev ने खोली प्राइवेट सिक्यॉरिटी फर्म, दे रहे रोजगार

हरिद्वार। एफएमसीजी यानी फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुड्स सेक्टर में प्रतिस्पर्धी कंपनियों को परेशान करने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने अब 40 हजार करोड़ के प्राइवेट सिक्यॉरिटी मार्केट में भी एंट्री करके सबको चौंका दिया है।

गुरुवार को रामदेव ने हरिद्वार में पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड नाम से अपनी प्राइवेट सिक्यॉरिटी फर्म का श्रीगणेश किया है। पतंजलि के सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने आर्मी और पुलिस के रिटायर कर्मियों को बतौर प्रशिक्षक नियुक्‍त किया है।

योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी का लक्ष्य युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना और प्रशिक्षण पानेवालों के शारीरिक और मानसिक विकास के अनुकूल माहौल तैयार करना है। बाबा रामदेव ने ‘पराक्रम सुरक्षा, आपकी रक्षा’ के नारे के साथ कंपनी का उद्घाटन किया।

उन्‍होंने कहा कि पतंजलि ने लोगों को योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी (उत्पादों) के प्रति जागरूक किया है। हमारा लक्ष्य लोगों में सुरक्षा की भावना भरना और हमारे देश की रक्षा के लिए काम करना है। इस साल के आखिर तक कंपनी की देशभर में शाखाएं होंगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close