Main Slide

बसपा नेता की बेटी की दंबगई, क्लास में छात्रा को चाबुक से पीटा

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की बेटी ने करीब दर्जनभर लोगों के साथ कैंट में वेस्ट एंड रोड पर स्थित मेरठ पब्लिक गल्र्स स्कूल (एमपीजीएस) में स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ जमकर दंबगई की।

आरोप है कि कुरैशी की बेटी और उसके गुर्गों ने तालिबानी अंदाज क्लास में घुसकर छात्राओं को घोड़े की चाबुक से पीटा और इसके बाद वहां मौजूद शिक्षिकाओं से भी बदसलूकी की।

मौके पर पहुंची पुलिस को प्रबंधन ने आंतरिक मामला बताकर लौटा दिया। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि एक अभिभावक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार हाजी कुरैशी की दो बेटियां शुक्रवार को स्कूल नहीं आई थीं। उनकी एक क्लासमेट ने इस बात की शिकायत टीचर से कर दी। अगले दिन जब दोनों स्कूल पहुंचीं तो गुमराह करने को लेकर उन्हें डांट पड़ी। जिसके बाद शनिवार की शाम को भी पूर्व मंत्री के गुर्गों ने स्कूल परिसर में जमकर तोडफ़ोड़ की। साथ ही सोमवार को सबक सिखाने की धमकी भी दी।

सोमवार सुबह स्कूल की असेंबली खत्म होने के बाद पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की बेटी एक गार्ड, चार युवतियों और दर्जनों युवकों के साथ स्कूल परिसर में जबरन घ़ुसी। पीटीआई रीमा त्यागी व अलीशा नाम की छात्रा को सबक सिखाने का ऐलान करते हुए ये लोग ऊपरी मंजिल पर बने कक्षा आठ के कमरे में जा घुसे।

वहां अलीशा नाम की छात्र को चाबुक से पीटा। उसे बचाने पहुंची शिक्षिका ममता कपूर के साथ भी बदसलूकी की गई। करीब 50 मिनट तक हंगामा होता रहा।

घटना के वक्त सोमवार सुबह स्कूल में प्रधानाचार्या मधु सिरोही नहीं थी। पीटीआई रीमा त्यागी ने भी छुट्टी ले रखी थी। वारदात के दौरान डरी कई शिक्षिकाओं ने कमरे में स्वयं को छात्राओं के साथ बंद कर लिया। मेन गेट पर तीन गार्ड होने के बावजूद हमलावरों को नहीं रोका जा सका।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close