Main Slide

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, 7 श्रद्धालुओं की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में सात तीर्थयात्रियों के मारे जाने की खबर है जबकि 12 अन्य घायल हैं। आतंकियों ने पुलिस पार्टी को भी निशाना बनाया। शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन अलग-अलग जगहों पर आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाया है।

अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला देर शाम करीब 8.20 बजे हुआ। आतंकियों ने सोमवार को अनंतनाग जिले के बानटिंगू में अलग-अलग जगहों पर तीर्थयात्रियों और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस दल पर हमला किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान के मुताबिक हमले में 6 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं।

आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में लगे पुलिस काफिले पर भी फायरिंग की। हमले के बाद जम्मू हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है।

जिस बस पर यह आतंकी हमला हुआ है वो श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड नहीं है यानी इस बस के साथ कितनी सुरक्षा व्यवस्था थी इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमलों को लेकर कई लेवल में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की। उन्होंने इसे बेहद दुखदायी बताते हुए कहा कि ‘इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है, पीडि़त परिवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है और घायलों के लिए मैं दुआ करता हूं।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close