मनोरंजन

फैशन इंडस्ट्री नस्लवादी, संभ्रातवादी दोनों है : नीलम गिल

लंदन| भारतीय मूल की ब्रिटिश सुपरमॉडल नीलम गिल का कहना है कि फैशन इंडस्ट्री नस्लवादी और संभ्रातवादी दोनों है।

भारतीय मूल की ब्रिटिश सुपरमॉडल नीलम गिल, फैशन इंडस्ट्री नस्लवादी और संभ्रातवादी
neelam gill model

वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉ यूके के मुताबिक, नीलम ने कहा कि वह पहले काफी खीझ जाती थी कि लोग यह सोचते हैं कि मेरे माता-पिता के धनी होने की वजह से मैं सफल मॉडल बन सकी हूं।

नीलम ने कहा, “लोगों को यह महसूस नहीं होता कि यह इंडस्ट्री सिर्फ नस्लभेदी ही नहीं बल्कि संभ्रातवादी भी है। जब मैंने बरबेरी के लिए मॉडलिंग करनी शुरू की थी तो मैं सोशल मीडिया पर अपने बारे सभी तरह की टीका-टिप्पणियों को पढ़ती थी।”

उन्होंने कहा, “बहुत सारे लोगों को लगता था कि मुझे यह काम इसलिए मिला है क्योंकि मेरे पिता अमीर थे और इस पर मैं भौचक्क रह जाती थी।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close