Main Slideराष्ट्रीय

भारत बनायेगा बांग्लादेश सीमा पर पुल, व्यापार को देगा नया आयाम

आइजोल | भारत और बांग्लादेश ने व्यापार को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच संचार में सुधार के लिए मिजोरम की खावतलांगतुइपुइ नदी पर पुल का निर्माण करने का फैसला किया है। मिजोरम के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक जे.मिंगथनमाविया ने कहा, “भारत और बांग्लादेश के अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को मामित जिले के लाबुंग में बैठक की और दोनों देशों के बीच खावतलांगतुइपुइ नदी पर प्रस्तावित पुल का निर्माण कार्य तेज करने पर चर्चा की।”

सांकेतिक

उन्होंने बताया कि बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बांग्लादेश के अधिकारी रोशन आरा खानम ने कहा, “प्रस्तावित पुल भारत और बांग्लादेश के बीच संपर्क का महत्वपूर्ण जरिया होगा। बांग्लादेश सरकार ने इसे वास्तविकता में बदलने के लिए कई कदम उठाए हैं।”

इस बैठक में शामिल रेलवे सलाहकार दिबांजन रॉय ने कहा कि इस पुल से न सिर्फ दोनों क्षेत्रों के बीच सड़क संपर्क में सुधार होगा, बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध भी मजबूत होंगे। बैठक के बाद दोनों देशों के अधिकारियों ने पुल निर्माण के लिए संभावित स्थानों की जांच की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close