Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी संग पोलैंड पहुंचे

वारसॉ| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्विपक्षीय दौरे के तहत पोलैंड पहुंच गए हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप और पत्नी मेलानिया स्थानीय समयानुसार रात लगभग 10.15 बजे एयर फोर्स वन विमान से वारसॉ हवाईअड्डे पहुंचे।

ट्रंप का यह दौरा 24 घंटे से भी कम समय का है। ट्रंप गुरुवार दोपहर को जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के हैम्सबर्ग के लिए रवाना हो जाएंगे। वह वहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं।

वारसॉ में ट्रंप पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डुडा से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात करेंगे। इसके बाद मीडिया को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोनों नेता 12 मध्य एवं पूर्वी यूरोपीय देशों के प्रमुखों के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।

इस बैठक में हिस्सा ले रहे देशों से ट्रंप अमेरिका की प्राकृतिक गैस आयात करने का प्रस्ताव भी पेश करेंगे। इसके बाद ट्रंप क्रासिंस्की चौक पर जनता को संबोधित भी कर सकते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close