Main Slideउत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने ठुकराई मर्सिडीज, पूर्व सीएम की गाड़ी पर ही करेंगे सवारी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी की राह पर चलते हुए फिजूल के खर्चों को कम करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने लिए 3.5 करोड़ रुपए की प्रस्तावित नई मर्सिडीज को लेने से इनकार कर दिया है।

योगी ने कहा कि उन्हें पूर्व सीएम अखिलेश यादव की गाड़ी से चलने में कोई परेशानी नहीं है। योगी ने राज्य संपत्ति विभाग की उस फाइल को खारिज कर दिया है, जिसमें मर्सिडीज बेंज की दो नई एसयूवी खरीदने का प्रस्ताव था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की दो मर्सेडीज एसयूवी खरीदे जाने के संपत्ति विभाग के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है।’ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सूचित किया है कि उनके बेड़े में नई एसयूवी की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वर्तमान में जो वाहन हैं, ठीक हैं।

इससे पहले योगी अपने कैबिनेट मंत्रियों के लिए 30 लाख रुपए से ज्यादा की फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए राज्य संपत्ति विभाग को मना कर चुके है। सीएम ने फॉर्च्यूनर की जगह इनोवा गाड़ी खरीदने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने अपने अफसरों से कहा कि उन्हें जनता के खून-पसीने की कमाई मंत्रियों के ऐशो-आराम पर खर्च नहीं करनी चाहिए।

प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने पुष्टि की कि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री के बेड़े में पहले से मौजूद वाहन ही इस्तेमाल करेंगे। नए वाहन खरीदने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व की एसपी सरकार ने मुख्यमंत्री के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की दो मर्सेडीज खरीदी थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close