Uncategorized

उत्तराखण्ड के आयुष कॉलेजों में आधार के बगैर नहीं मिलेगा प्रवेश

देहरादून। अगर आप उत्‍तराखण्‍ड के आयुर्वेदिक-होम्योपैथिक कॉलेजों में दाखिले के इच्छुक हैं और आपके पास आधार नहीं है तो कार्ड जरूर बनवा लें।

उत्‍तराखण्‍ड के आयुष कॉलेजों में आधार के बगैर नहीं मिलेगा प्रवेश, आयुर्वेदिक-होम्योपैथिक कॉलेजों में दाखिले के इच्छुक
doctor stethoscope

इस बार कोई भी छात्र बिना आधार उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल टेस्ट (यूएपीएमटी) नहीं दे पाएगा। यूएपीएमटी को लेकर छात्रों का इंतजार अब बस खत्म होने को है।

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय अगले कुछ दिन में ही इसकी अधिसूचना जारी कर देगा। इस बीच विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है कि प्रवेश परीक्षा के आवेदन फॉर्म से लेकर दाखिले तक में आधार अनिवार्य होगा।

बता दें कि इंजीनियरिंग-मेडिकल सहित कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आधार पहले ही अनिवार्य किया जा चुका है।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनूप गक्कड़ के अनुसार इस वर्ष यूएपीएमटी केवल वही छात्र-छात्राएं दे पाएंगे, जिनके पास आधार कार्ड होगा।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आधार की अनिवार्यता की गई है। उन्होंने प्रवेश परीक्षा में इच्छुक छात्र-छात्राओं से जल्द अपना आधार कार्ड बनवाने को कहा है।

बहरहाल आधार को लेकर उत्तराखंड की स्थिति पर गौर करें तो देहरादून जनपद में ही एक बड़ी आबादी ने अभी आधार कार्ड नहीं बनाए हैं। ऐसे में राज्य के दुर्गम स्थानों की स्थिति का अंदाज लगाया जा सकता है।

अब वे छात्र और अभिभावक चिंता में हैं, जिन्होंने आधार के लिए आवेदन तक नहीं किया है। ऐसे में छात्रों के लिए बेहतर है कि वे आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व आधार के लिए पंजीकरण करा लें और आधार नंबर ले लें ताकि आवेदन का मौका हाथ से न जाए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close