जीएसटी से देश के समक्ष असीम संभावनाएं खुलेंगी : जेटली
नई दिल्ली| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का क्रियान्वयन कर देश इतिहास रच रहा है। एक कर, एक देश और एक बाजार की व्यवस्था के साथ देश के समक्ष आर्थिक स्तर पर व्यापक संभावनाएं खुलेंगी।
जेटली ने सभी राजनीतिक दलों से जीएसटी का समर्थन कर देश हित में इस संकीर्ण सोच वाली राजनीति से ऊपर उठने का आह्वान किया।
जेटली ने जीएसटी लांच के लिए आयोजित विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हम आज देश की एक महत्वपूर्ण यात्रा के लिए इकट्ठा हुए हैं। हम जीएसटी के लांच के साथ इतिहास रचने की प्रक्रिया में हैं।”
संसद भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मोदी सहित मंत्रिमंडल के कई नेता और सांसद मौजूद थे।
जेटली ने सभी राजनीतिक दलों से जीएसटी का समर्थन करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत ने ऐसे समय में जीएसटी को लांच किया है, जब कई बड़े देशों की अर्थव्यवस्थाएं खस्तहाल हैं।