व्यापार

देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 64 अंक ऊपर

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 64.09 अंकों की तेजी के साथ 30,921.61 पर और निफ्टी 16.80 अंकों की तेजी के साथ 9,520.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 32.55 अंकों की गिरावट के साथ 30,824.97 पर खुला और 64.09 अंकों या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 30,921.61 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,965.45 के ऊपरी और 30,680.66 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। आईटीसी (4.00 फीसदी), सनफार्मा (2.97 फीसदी), टाटा स्टील (1.80 फीसदी), सिप्ला (1.76 फीसदी) और डॉ रेड्डी (1.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में – आईसीआईसीआई बैंक (1.23 फीसदी), एचडीएफसी (0.96 फीसदी), रिलायंस (0.91 फीसदी), भारती एयरटेल (0.90 फीसदी) और एलटी (0.86 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 91.99 अंकों की तेजी के साथ 14,644.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 100.31 अंकों की तेजी के साथ 15,410.52 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.60 अंकों की गिरावट के साथ 9,478.50 पर खुला और 16.80 अंकों या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 9,520.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,535.80 के ऊपरी और 9,448.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 11 में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.24 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.07 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.47 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.59 फीसदी) और बिजली (0.56 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले प्रमुख सेक्टरों में – दूरसंचार (0.65 फीसदी), रियल्टी (0.51 फीसदी), ऊर्जा (0.44 फीसदी), ऑटो (0.32 फीसदी) और वित्त (0.17 फीसदी) रहे।  बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,319 शेयरों में तेजी और 1,247 में गिरावट रही, जबकि 184 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close