इजरायल ने हमास कैदियों से परिजनों के मिलने पर रोक लगाई
जेरुसलम | इजरायल की जेल सेवा ने इस्लामिक हमास मूवमेंट के कैदियों से उनके रिश्तेदारों के मिलने पर रोक लगा दी है। ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, जेल सेवा के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि वे इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करेंगे।
वहीं, गाजा के अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय ‘कैदियों के खिलाफ युद्ध की घोषणा’ की तरह है। हमास किसी भी हालत में इसे प्रभावी नहीं होने देगा।
हमास कैदियों से संबंधित मामले के अधिकारी अब्दुल रहमान शादिद ने इजरायल के निर्णय की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा इजरायली कैदियों को मुक्त करने के लिए हमास पर दबाव बनाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने इजरायल के इस कदम को सिरे से खारिज कर दिया।
‘वाईनेट’ वेबसाइट के अनुसार, इजरायल के इस निर्णय से वहां की जेलों में बंद 1,200 कैदी प्रभावित होंगे। इसका उद्देश्य हमास को उन दो इजरायली सैनिकों के शव लौटाने के लिए बाध्य करना है, जो गाजा में 2014 में मारे गए थे।