Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
भारत से तनाव के बीच चीन ने सीमा पर किया टैंक परीक्षण
बीजिंग | सिक्किम में सीमा को लेकर भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच चीन ने तिब्बत में एक सैन्य टैंक का परीक्षण किया। 35 टन वजनी टैंक के परीक्षण की पुष्टि करते हुए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने कहा कि इसके निशाने पर कोई देश नहीं है।
वू ने यहां संवाददाताओं से कहा, “पहाड़ी मैदान में टैंक के एक प्रकार का परीक्षण किया गया। इसका उद्देश्य उसकी क्षमता का आकलन करना था और यह किसी देश को लक्षित करके नहीं किया गया।”
भारत के चार राज्यों की सीमा तिब्बत से लगी है। विवादित सीमा को लेकर भारत तथा चीन सन् 1962 में युद्ध लड़ चुके हैं।