राष्ट्रीय

दंतेवाड़ा में नक्सली दंपति ने किया समर्पण, 1 गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पीडिया पहाड़ी पर सन् 2012 में हेलीकॉप्टर पर और गंगालूर राहत कैम्प पर हमला करने वाले मुढेर बांगापाल के नक्सली दंपति दिनेश कड़ती व मीना उर्फ लखो ने बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया। इन पर 4 लाख रुपये का इनाम था।

उधर, कुआकोंडा में बड़ेगुडरा के बड़दीपारा से पुलिस व सीआरपीएफ टीम ने नक्सली बामन पिता लखमा मंडावी (25) को गिरफ्तार किया है। दंतेवाड़ा के एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि 2012 में जब जवानों के लिए राशन लेकर हेलीकॉप्टर ने पहाड़ के ऊपर से उड़ान भरी, तो मीना समेत साथियों के साथ उसके यूल टैंक पर इंसास से निशाना साधा गया था। गोली लगने पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग जगदलपुर में करानी पड़ी थी।

मीना वर्ष 2004 में चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) में बतौर सदस्य शामिल हुई थीं। नजदीकियां बढ़ने पर वर्ष 2009 में उन्होंने दिनेश कड़ती से शादी कर ली।

आठवीं पास कमांडर दिनेश मिल्रिटी इंटेलीजेंस और मीना एलओएस सदस्य थीं। बड़े भाई की सलाह पर समर्पण करने वाले दिनेश ने बताया कि वह 2005 से ही संगठन में है। विभिन्न पदों पर रहते हुए उसने कई वारदातों को अंजाम दिया था।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक ने प्रोत्साहन राशि के रूप में 10-10 हजार रुपये दिए हैं। इसी तरह मैलावाड़ा ब्लास्ट, दुग्ध वाहन में आगजनी, हत्या, लूट आदि में शामिल नक्सली बामन पर एक लाख रुपये का इनाम था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close