कोविंद के लिए नामांकन पत्रों का चौथा सेट दाखिल
नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्री एम.वेंकैया नायडू तथा अनंत कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की तरफ से नामांकन पत्रों का चौथा सेट दाखिल किया।
नामांकन पत्र लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा के समक्ष दाखिल किया गया, जो राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी हैं। कोविंद का समर्थन कर रहे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता भी इस मौके पर मौजूद थे।
कोविंद ने 23 जून को तीन सेट नामांकन पत्र दाखिल किया था। उनका मुकाबला कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों की उम्मीदवार मीरा कुमार से है। मीरा कुमार ने अपना नामांकन पत्र बुधवार को दाखिल किया, जो नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।
राजग को राष्ट्रपति चुनाव में बढ़त मिली हुई है और 17 जुलाई को होने वाले चुनाव में रामनाथ कोविंद की जीत पक्की मानी जा रही है।