Main Slideराष्ट्रीय

वैश्विक मुद्दों पर भारत, नीदरलैंड की सोच समान : मोदी

द हेग | भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां कहा कि कई वैश्विक मुद्दों पर भारत तथा नीदरलैंड की सोच समान है। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुट के साथ यहां जारी एक संयुक्त बयान में मोदी ने कहा, “आज की तारीख में दुनिया एक-दूसरे पर निर्भर तथा एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। यह स्वाभाविक है कि हम न केवल द्विपक्षीय मुद्दों, बल्कि कई वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।”

साल 2017 को दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए मोदी ने नीदरलैंड में भारतीय प्रवासियों के माध्यम से जनता के बीच संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि भारतीय प्रवासी दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क का माध्यम व सेतु हैं। मोदी दिन में बाद में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करने वाले हैं।

मोदी ने कहा, “पिछले तीन वर्षो के दौरान, नीदरलैंड तीसरे सबसे बड़े प्रत्यक्ष विदेशी निवेशकर्ता के रूप में उभरा है। यह आर्थिक विकास के लिए हमारी जरूरतों तथा प्राथमिकताओं का एक स्वाभाविक भागीदार है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि नीदरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) का भारत के बारे में सकारात्मक रुख बरकरार रहेगा। मोदी ने कहा कि वह नीदरलैंड के राजा तथा रानी से मुलाकात को उत्सुक हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close