जीजेएम प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को जीटीए से इस्तीफा सौैंपा
कोलकाता| गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) से औपचारिक तौर पर अपना इस्तीफा सौंपने के लिए सोमवार को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की।
जीजेएम के सहायक महासचिव बिनय तमांग ने कहा, “दार्जिलिंग के विधायक अमर सिंह राय, जीटीए के पूर्व अध्यक्ष रबींद्र लामा तथा उपाध्यक्ष अरविंद लामा अपना इस्तीफा सौंपने के लिए आज कोलकाता में थे।”
तमांग ने कहा कि अमर सिंह राय के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी प्रमुख बिमल गुरुं ग सहित जीजेएम के 43 नेताओं का इस्तीफा भी राज्यपाल को सौंपा। गुरुं ग ने बोर्ड से 23 जून को इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने कहा, “जीटीए के अन्य सदस्य सतीश पोखरेल ने रोशन लामा को अपना इस्तीफा दिया था।” पोखरेल फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
दार्जिलिंग में अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर आंदोलनरत जीजेएम ने ममता बनर्जी सरकार से मतभेदों को लेकर जीटीए से इस्तीफा देने का ऐलान किया था।
दार्जिलिंग के पाटलेबास इलाके में 15 जून को अपने आवास पर पुलिस की छापेमारी के बाद भूमिगत हुए जीजेएम प्रमुख शुक्रवार को बाहर आए और बोर्ड के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध के रूप में 27 जून को जीटीए नियमन अधिनियम के दस्तावजों को जलाने का संकल्प लिया।