US में बोले पीएम मोदी, सर्जिकल स्ट्राइक से दिखा दी ताकत, किसी ने नहीं जताया एतराज
वर्जीनिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के वर्जीनिया में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी ने भारत की कार्रवाई पर सवाल नहीं उठाया। पीएम ने इस दौरान पाकिस्तान पर तंज कसे तो चीन पर भी इशारों में निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम आज से 20 साल पहले आतंकवाद की बात करते थे, तो दुनिया में कई लोगों ने कहा कि यह कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्या है और तब वे इसे समझते नहीं थे। अब आतंकियों ने उन्हें आतंकवाद का अर्थ समझा दिया है। इसलिए हमें अब उन्हें समझाने की जरूरत ही नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक एक ऐसी घटना थी, अगर दुनिया चाहती तो भारत के बाल नोंच लेती। हमें कटघरे में खड़ी कर सकती थी, हमसे जवाब मांगा जाता, लेकिन आप लोगों ने पहली बार अनुभव किया होगा कि भारत के इतने बड़े कदम पर विश्व में किसी ने भी एक सवाल तक नहीं उठाया।
चीन पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि भारत वैश्विक नियमों का पालन करता है। यह भारत की परंपरा है। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक नियमों का उल्लंघन कर अपने लक्ष्य पूरा करने पर विश्वास नहीं रखता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है।