Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
चीन में भूस्खलन में 141 लापता, कई घर तबाह
बीजिंग | चीन के सिचुआन प्रांत में शनिवार को हुए भूस्खलन के बाद कम से कम 141 लोगों के लापता होने की खबर है। बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी के अनुसार, माओशियान काउंटी के जिनमो गांव में सुबह करीब छह बजे पहाड़ का एक हिस्सा ढहने से करीब 40 से अधिक घर ध्वस्त हो गए।
भूस्खलन के कारण एक नदी का दो किलोमीटर का हिस्सा बाधित हो गया और 1600 मीटर सड़क भी धंस गई। सिचुआन प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता तांग लिमिन के अनुसार, प्रांतीय सरकार ने उच्चतम स्तर पर आपदा राहत कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत घटनास्थल पर 300 से अधिक बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है।