तुलसी कुमार ने जारी किया गीतों का मैशप
नई दिल्ली | संगीत उद्योग में 10 वर्ष पूरे कर चुकीं और ‘सोच न सके’ और ‘सनम रे’ जैसे हिट गीत देने वाली पार्श्वगायिका तुलसी कुमार ने विश्व संगीत दिवस पर दो रोमांटिक भावपूर्ण गीत ‘तुम जो आए’ और ‘तुझसे नैना लागे’ का एक मैशप जारी किया। तुलसी कुमार ने आईएएनएस को बताया, “विश्व संगीत दिवस पर अरमान मलिक (गायक) का गीत रिलीज हुआ। ‘तुम जो आए’ और ‘तुझसे नैना लागे’ में संगीतकारों को एक-साथ जोड़ गया है। यह यूट्यूब और टेलीविजन जैसे प्लेटफॉर्मो पर जारी किया जाएगा।”
‘तुम जो आए’ और ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुंबई’ जैसे मूल गीतों पर काम कर चुकीं तुलसी ने कहा कि उनके लिए दोबारा गीत पर काम करना मुश्किल नहीं था। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह मुश्किल था क्योंकि मूल गीत मैंने गाया, इसलिए इसमें तुलना नहीं है। यह संगीत पूरी तरह से नया है। यह अलग तरह से व्यवस्थित और अलग तरह का संगीत है, लेकिन इसकी धुन वही है। जब दो गीत आपस में जुड़ते हैं तो नया गीत लगता है।”
गायिका ने हाल ही में संगीत उद्योग में अपना एक दशक पूरा किया है और वह अपने करियर से खुश हैं। भविष्य परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए गायिका ने कहा कि वह फिल्म ‘मुबारकां’ और कुछ अन्य फिल्मों के गीतों पर काम करने के लिए उत्सुक हैं, जिसका जल्द खुलासा होगा।