अन्तर्राष्ट्रीय
संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद रोधी इकाई तक पहुंचे रूस के हाथ
संयुक्त राष्ट् | संयुक्त राष्ट्र ने रूस के वरिष्ठ राजनयिक व्लादिमीर वोरोन्कोव को नवगठित आतंकवाद रोधी प्रभाग का प्रमुख नियुक्त किया है। यह नियुक्ति अमेरिका और रूस के बीच तनावों के बावजूद की गई है। द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र उपप्रवक्ता फरहान हक ने महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा की गई नियुक्ति का ऐलान किया।
संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद रोधी कार्यालय यूएन पोषित 36 कार्यक्रमों, 12 आंतरिक-एजेंसी कार्यकारी समूहों, इंटरपोल और विश्व सीमाशुल्क संगठन के आतंकवाद रोधी प्रयासों की निगरानी करेगा।
मौजूदा आतंकवाद रोधी क्रियान्वयन कार्यसमिति, राजनीतिक मामलों के प्रभाग के तहत काम करती है। सुरक्षा परिषद के तहत दो संबंधित कार्यालय भी हैं, जो यथावथ रहेंगे।