अन्तर्राष्ट्रीय

आईएस ने मोसुल में ऐतिहासिक मस्जिद की तबाह

मोसुल | इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने इराकी शहर मोसुल में 12वीं सदी में निर्मित मस्जिद ‘अल नूरी’ को ध्वस्त कर दिया। एफे न्यूज के मुताबिक, इराकी संयुक्त ऑपरेशन्स कमान के प्रवक्ता याहया रासौल ने रुडॉ टीवी को बताया कि आईएस ने मस्जिद को उस समय उड़ा दिया जब वे शहर से भागने की तैयारी में थे।

हालांकि, जिहादी न्यूज एजेंसी अमाक द्वारा प्रसारित एक संदेश में आईएस ने दावा किया कि उससे मोसुल को वापस हासिल करने के लिए लड़ रहे गठबंधन की बमबारी में मस्जिद ध्वस्त हुई।

आईएस द्वारा मोसुल पर कब्जा करने के कुछ ही समय बाद आईएस प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी ने अल नूरी मस्जिद में 29 जून, 2014 को एक इस्लामिक खिलाफत की घोषणा की थी।

इराकी सेना ने अक्टूबर, 2016 में मोसुल को आईएस के कब्जे से छुड़ाने का अभियान शुरू किया था और पिछले सोमवार को सेना ने जिहादियों के खिलाफ अंतिम कार्रवाई की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close