होंडा ने लॉन्च किया सस्ता स्कूटर CLIQ, कम दाम में बेमिसाल हैं खूबियां
कीमत 42499 रुपए से शुरू
जयपुर। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने घरेलू बाजार में 110 सीसी का ‘क्लिक’ स्कूटर बाजार में पेश किया है। स्कूटर को एक प्रोग्राम के दौरान मंगलवार रात में लांच किया गया। स्कूटर की दिल्ली के शोरूम में कीमत 42 हजार 499 रुपए है।
‘क्लिक’ स्कूटर में 110 सीसी का गियरलेस इंजन है जो 8 बीएचपी पावर देता है। माइलेज है 60 किलोमीटर प्रति लीटर। कंपनी ने इस मॉडल को दो रंगों में पेश किया है। इसे खास कर रूरल मार्केट को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है, जहां लोग यूटिलिटी पर ज्यादा ध्यान देते हैं ना कि स्टाइल और लुक्स पर।
‘क्लिक’ में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, ज्यादा लेगरूम, ज्यादा अंडर सीट स्टोरेज और ज्यादा वजन कैरी करने की क्षमता है। यह एक यूनिसेक्स मॉडल है और इसे राइड और हैंडल करना आसान होगा ऐसा कंपनी का मानना है। इसमें 14 लीटर का अंडर सीट स्टो्रज स्पेरस दिया गया है ताकि ज्यादा सामान कैरी किया जा सके।
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट उपाध्यक्ष (सेल्स एंड मार्केटिंग) यादवेंद्र सिंह ने बताया कि चार रंगों में लांच किए गए स्कूटर का हल्का वजन और आरामदायक लंबी व चौड़ी सीट उपभोक्ताओं को संतुष्टि प्रदान करेगी। सिंह ने बताया कि इसे पूरे देश में बिक्री के लिये फेज वाइज उपलब्ध कराया जाएगा।