व्यापार

जियो के मुफ्त ऑफर से उद्योग का राजस्व 11.7 फीसदी घटा

नई दिल्ली | रिलायंस जियो के ग्राहक आधार में वृद्धि और इसके 2016-17 की चौथी तिमाही तक मुफ्त ऑफर से उद्योग के राजस्व में 11.7 फीसदी की सलाना (8.5 फीसदी की तिमाही के आधार पर) गिरावट आई है। जेफरीज की एक रपट में बुधवार को कहा गया है, “रिलायंस जियो के ग्राहक आधार में वृद्धि और 2016-17 की चौथी तिमाही के अंत तक इसके मुफ्त ऑफर से उद्योग के राजस्व में सलाना आधार पर 11.7 फीसदी (तिमाही आधार पर 8.5 फीसदी) की गिरावट आई है।”

रपट में कहा गया है, “रिलायंस जियो के प्रभाव से राजस्व में अधिकतम गिरावट महानगरों और ए सर्किल्स में आई है, जहां रिलायंस जियो की उपस्थिति अधिक है और जहां स्मार्टफोन का वातावरण बेहतर विकसित हुआ है।”

रपट में कहा गया है कि जियो ने 2016-17 की चौथी तिमाही के अंत तक अपने उपभोक्ताओं के आधार में 10.8 करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी जारी रखी है और इसके सक्रिय ग्राहक आधार आठ करोड़ लोगों का रहा। हाल के महीनों में इस बढ़ोतरी में 4जी उपकरणों के पारिस्थितिक तंत्र में सीमित होने की वजह से इसमें कमी देखी गई है।

भारत में कुल 4जी स्मार्टफोन का आधार 131 करोड़ का है, जिसमें से जियो ने 86 फीसदी उपकरणों में अपनी पहुंच बनाई है। यह सक्रिय उपभोक्ताओं का 61 फीसदी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close