कुंबले ने दिया इस्तीफा, बिना कोच के ही वेस्टइंडीज रवाना हुई टीम इंडिया
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद ही उन्होंने बीसीसीआई को अपना इस्तीफा सौंप दिया। दूसरी तरफ, टीम इंडिया बिना कोच के ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो चुकी है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से अनिल कुंबले और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच मतभेद की ख़बरें सामने आ रही थीं।
बता दें, कि कुंबले को पिछले साल नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल इस साल जून तक ही था। फ़िलहाल बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है।
बिना कोच के लंदन से वेस्टइंडीज रवाना हुई टीम इंडिया
मंगलवार को अचानक खबर आई थी, कि वह टीम के साथ लंदन से वेस्टइंडीज रवाना नहीं हुए। उनके बिना ही टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे के लिए गए। पहले कहा जा रहा था, कि आईसीसी कमिटी में होने के कारण लंदन में परिषद की बैठक के कारण वह नहीं गए। लेकिन बाद में ये बात सामने आई कि उन्होंने बोर्ड को अपना इस्तीफा दे दिया है।