Main Slideराष्ट्रीय

एयरपोर्ट पर टीडीपी सांसद की दबंगई, एविएशन मिनिस्टर बने रहे मूकदर्शक

नई दिल्ली। शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड के ‘चप्पल कांड’ के बाद एयरपोर्ट पर नेताओं द्वारा अपनी ‘धौंस’ दिखाने का एक और मामला सामने आया है। गुरुवार को विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर टीडीपी सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने जमकर हंगामा किया।

रेड्डी एयरपोर्ट पर 15 मिनट देरी से पहुंचे थे। उनके पहुंचने से पहले इंडिगो एयरलाइन्स ने काउंटर बंद कर दिया गया। जिसके चलते सांसद को बोर्डिंग पास नहीं मिल पाया। इसी वजह से सांसद भडक़ गए और एयरलाइंस के स्टाफ के साथ नोकझोंक और गाली-गलौच कर बैठे।

इस पूरे घटनाक्रम भी सबसे खास बात यह है कि जब सासंद यह हंगामा कर रहे थे, तब उन्हीं की पार्टी के सांसद और एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू वीआईपी लाउंज में मौजूद थे।

एक सूत्र ने कहा कि आन्ध्र प्रदेश के अनंतपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि रेड्डी फ्लाइट के लिए देर से पहुंचे थे। उन्हें इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 608 से यात्रा करनी थी जिसे सुबह आठ बजकर दस मिनट पर विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से हैदराबाद रवाना होना था।

एयरलाइन सूत्र ने कहा, “जब एयरलाइन स्टाफ ने जानकारी दी कि वह देरी से आए हैं तथा उन्हें बोर्डिंग पास जारी नहीं किया जा सकता, गुस्साए रेड्डी चेक इन काउंटर के पास स्थित इंडिगो के कार्यालय गए और हंगामा किया।

इंडिगो स्टाफ ने सांसद के बर्ताव और हंगामे की शिकायत एयरलाइन्स के आला अफसरों से की। इंडिगो ने कहा कि सांसद ने स्टाफ के साथ आक्रामक और अपमानजनक बर्ताव किया। एयरलाइन्स इसके लिए जरूरी कार्रवाई करेगी। हमारे स्टाफ की सेफ्टी पहले है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close