गाजियाबाद में 56 लाख की लूट का आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद| उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में 56 लाख रुपये की लूट के आरोप में एक लुटेरे को ग्रांड ट्रंक रोड पर अर्थला पीर के पास गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (सिटी) आकाश तोमर ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “सूत्र से मिली सूचना के बाद हसन अहमद को कविनगर में रामलीला मैदान से विशेष ऑपरेशन समूह (एसओजी) द्वारा गिरफ्तार किया गया।”
उन्होंने कहा कि अपराधी के पास से .32 कैलिबर की पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
मार्च 2016 में, हसन ने साहिबाबाद पुलिस थाना अंतर्गत अर्थला पीर के पास एक व्यवसायी से 56 लाख रुपये लूट लिए थे। लूट में दो लोग शामिल थे, जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया था और अहमद भागने में कामयाब रहा था।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान, लोनी निवासी अहमद ने लूट को कबूल कर लिया। वह दिल्ली में डकैतियों और अन्य अपराधों में भी शामिल रहा है। उसके खिलाफ करावल नगर, मालवीय नगर और साउथ कैंपस थाने में तीन मामले दर्ज हैं जबकि गाजियाबाद में उसके खिलाफ तीन अन्य मामले दर्ज हैं।