आप भी तो नहीं हैं भारी और बड़ी इयररिंग्स की शौकीन
लखनऊ। आज को दौर में हर कोई फैशन आइकन बनना चाहता है। इसके लिए वो स्टाइलिश कपड़े और ऐसेसरीज़ ट्रा्ई करता रहता है। लड़कियों में हाई हील के नुकसान के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन क्या आप भारी इयररिंग्स के नुकसान जानते हैं? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं।
ईयररिंग्स, फैशन एंड स्टाइल, लाइफस्टाइलकई लड़कियों को फैशन में रहना इतना पसंद है कि वो खुद को आगे रखने के लिए कुछ भी कर सकती हैं, भले ही इसका इसर उनकी सेहत पर ही क्यों न पड़े।
खुद को मेन्टेन रखना जरूरी है और इसके लिए लड़कियां तरह-तरह के तरीके अपनाती हैं जैसे स्टाइलिश कपड़े, सुंदर ईयररिंग्स, मेकअप और न जाने क्या-क्या। ये फैशन भी सिर्फ तब तक ही अच्छा लगता है जब तक आपके शरीर के लिए हानिकारक न हो।
भारी इयररिंग्स तो आप जरूर पहने लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपके लिए हानिकारक न हो। भारी ईयररिंग्स आपके ड्रेस को रॉयल लुक देते हैं औप आपको आकर्षक बनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपके कानों के लिए नुकसान दायक हैं।