बैडमिंटन : इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में सायना, सिंधु
जकार्ता| भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने मंगलवार को इंडोनेशियन ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली। सायना ने पहले दौर में थाईलैंड की रात्चानोक इंतानोन को मात दी, वहीं संधु ने थाईलैंड की ही पोर्नपावी चोचुवोंग को हराया।
सायना को इंतानोन को हराने में काफी संघर्ष करना पड़ा। 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने इस मैच में आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त इंतानोन को 21-17, 18-21, 21-12 से मात दी। यह मुकाबला 57 मिनट तक चला।
दूसरे दौर में सायना का मुकाबला थाईलैंड की ही निटाचोन जिंदापोल से होगा, जिन्होंने कोरिया की किम हयो मिन को 21-16, 21-14 से मात दी।
तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने 20वीं विश्व वरीयता प्राप्त चोचुवोंग को 33 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-12, 21-19 से मात दी। दूसरे दौर में सिंधु का सामना अमेरिका की बेवेई झांग से होगा।
अमेरिका की खिलाड़ी झांग ने स्थानीय खिलाड़ी हाना रामादीनी को सीधे गेमों में 21-15, 21-15 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
भारत को हालांकि, मिश्रित युगल में निराशा हाथ लगी है। बी. सुमिथ रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गई है। इस जोड़ी को इंडोनेशिया की इरफान फादहिलाह और वेनी अंगरेनी की जोड़ी ने 29 मिनट तक चले आसान मुकाबले में 21-12, 21-9 से मात दी।