राहुल गांधी नानी से मिलने इटली जाएंगे
नई दिल्ली| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजनीति से थोड़े समय के लिए विराम लेकर अपनी 93 वर्षीय नानी से मिलने इटली जाएंगे। राहुल ने खुद इसकी जानकारी मंगलवार को ट्विटर पर दी।
राहुल का 47वां जन्मदिन 19 जून को है। राहुल ने लिखा, “अपनी नानी और परिवार के अन्य लोगों से मिलने कुछ दिनों के लिए यात्रा पर रहूंगा। उनके साथ कुछ वक्त बिताऊंगा।”
देश में राष्ट्रपति चुनाव की तेज होती राजनीति और किसान आंदोलनों के बीच समय निकालकर वह विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने इस बात का उल्लेख नहीं किया कि वह कितने दिनों तक बाहर रहेंगे। राहुल की नानी इटली के पाओलो मायनो में रहती हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी का बचाव किया। सुजरेवाला ने कहा, “राहुल गांधी 93 साल की अपनी नानी व परिवार से मिलने के लिए विदेश यात्रा कर रहे हैं। बुजुर्गो की देखरेख करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है।”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी किसानों के चल रहे आंदोलन का नेतृत्व व मार्गदर्शन जारी रखेंगे और हर कांग्रेसी किसानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है।”
उल्लेखनीय है कि राहुल मार्च में अमेरिका गए थे, जहां उनकी मां सोनिया गांधी ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई थी। राहुल ने इससे पहले नए साल का जश्न लंदन में मनाया था।