मनोरंजन

‘सैराट’ की अभिनेत्री रिंकू ने 66 फीसदी अंकों के साथ दसवीं पास की

मुंबई | मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैराट’ में अपने किरदार के लिए 2015 के राष्ट्रीय पुरस्कारों में विशेष उल्लेख (स्पेशल मेंशन) हासिल करने वाली प्रेरणा एम. राजगुरु उर्फ रिंकू ने 66.40 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। समूचे राज्य और फिल्म उद्योग में प्रसिद्ध 17 वर्षीय रिंकू ने मंगलवार को जारी हुए परीक्षण परिणामों में हिंदी में (87) मराठी में (83) और अंग्रेजी में (59) अंक हासिल किए हैं।

उन्होंने महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के पुणे मंडल से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में (42), गणित में (48) और समाज शास्त्र में (50) अंक हासिल कर कुल 500 अंकों में 66.40 प्रतिशत हासिल किया है। करीब 14 वर्षीय स्कूली छात्रा रिंकू को 2014 में निर्देशक नागराज मंजुले ने फिल्म ‘सैराट’ के लिए चयनित किया था।

एसएससीई 2017 की परीक्षा में 17 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस साल 88.74 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं, जिनमें 193 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close