फ्रांस संसदीय चुनाव में मैक्रों की पार्टी भारी जीत की ओर
पेरिस | फ्रांस में रविवार को हुए संसदीय चुनाव के पहले चरण के मतदान में राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों की पार्टी ‘रिपब्लिक ऑन द मूव (एलआरईएम)’ और उसकी सहयोगी मोडेम को भारी जीत मिलने की संभावना है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, सभी एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, एलईआरएम को 33.5 प्रतिशत, जबकि कन्जर्वेटिव को 20.8 प्रतिशत से 22 प्रतिशत के बीच वोट मिलने की संभावना है।
मजबूत विपक्ष बनने की तैयारी कर रही मेरी ले पेन की धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल फ्रंट को 14 प्रतिशत जबकि निवर्तमान सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी को केवल नौ से 10 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। संसदीय चुनाव के पहले चरण के बाद एलआरईएम और उसकी सहयोगियों के संसद के निचले सदन की 577 सीटों 415 से 455 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल करने का अनुमान है।
एग्जिट पोल के नतीजों के बाद सरकारी प्रवक्ता क्रिस्टोफर कास्टेनर ने न्यूज चैनल टीएफआई से कहा, “इन नतीजों के अनुसार स्पष्ट है कि फ्रांसीसी मतदाता फ्रांस में अहम सुधारों के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को बहुमत देना चाहते हैं।”