Main Slideराष्ट्रीय
NEET Results 2017 पर से सुप्रीम कोर्ट से हटी रोक, जल्द आयेगा रिजल्ट
नई दिल्ली | सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश को निरस्त करते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पर स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए नीट 2017 के नतीजे घोषित करने को लेकर लगी रोक हटा दी।
बोर्ड को नतीजों की घोषणा करने और काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति देते हुए न्यायमूर्ति प्रफुल्ल सी. पंत और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की अवकाशकालीन पीठ ने देशभर के सभी उच्च न्यायालयों को नीट 2017 से संबंधित किसी भी याचिका पर सुनवाई नहीं करने को कहा।
मद्रास उच्च न्यायालय के 24 मई के आदेश पर रोक लगाते हुए न्यायमूर्ति पंत ने कहा, “उच्च न्यायालय को इसकी प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए था।”