महिला तस्करी पर थमदार प्रस्तु्ति दिया यह अभिनेता
मुंबई | अभिनेता कुणाल कपूर ने महिलाओं की जबरन तस्करी को लेकर दमदार प्रस्तुति दी है और लोगों से इस अच्छे काम में सहयोग करने का आग्रह किया है। परोपकारी कामों के लिए ऑनलवाइन धन इकट्ठा करने वाली वेबसाइट केटो के सह-संस्थापक कुणाल ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “मैं इस अच्छे काम को बढ़ावा देने को बहुत जरूरी महसूस करता हूं और एक कविता के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड किया है।
तीन मिनट के वीडियो में वह माइक्रोफोन लेकर एक 16 वर्षीय लापता लड़की और दुल्हन की कहानी बयां कर रहे हैं।
उन्होंने अंग्रेजी और हिंदी में सड़क के बारे में बात की, जहां प्यार बिकता है। उन्होंेने लोगों से अपने कार की रफ्तार कम कर एक पल के लिए भड़कीली साड़ी और मेकअप में सजी महिलाओं की ओर मुस्कुराकर देखने की अपील की, जिससे उन्हें लगे कि वे उनकी परवाह करते हैं।
वीडियो का अंत इस आंकड़े के साथ होता है कि हर तीन मिनट में एक भारतीय लड़की देहल व्यापार के दलदल में धकेली जा रही है और इन लड़कियों में से महज एक प्रतिशत को ही बचाया जा सका है।
यह भी पढ़े:- तांत्रिक ने बलि को पिता के सामने किशोरी को किया नग्न, रेप